कोल्हुई: छात्रा की मौत मामले में पिकअप चालक पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी महराजगंज पुलिस

महराजगंज के कोल्हुई में एक तेज़ रफ़्तार पिकअप ने ट्यूशन जा रही छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बहदुरी बाजार में हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकअप

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 25 November 2025, 6:51 PM IST

Maharajganj: तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पिकअप चालक मौके से फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत छात्रा को पिकअप के नीचे से निकालकर सड़क किनारे लाया। हादसे की सूचना मिलते ही छात्रा के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस की मदद से घायल छात्रा को तुरंत सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ हादसा?

महराजगंज के कोल्हुई में एक तेज़ रफ़्तार पिकअप ने ट्यूशन जा रही छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बहदुरी बाजार में हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिकअप को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश जारी है।

परिवार पर दुखों का पहाड़

बेटी की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में मातम का माहौल है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। स्वजन की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मृतका के पिता विनोद कुमार की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-281एवं 106के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच जारी, चालक की तलाश तेज

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा घटना की गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर अज्ञात चालक और वाहन की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है।इस हादसे ने एक बार फिर यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरे को उजागर किया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 November 2025, 6:51 PM IST