कौशांबी में दिनदहाड़े लूट की वारदात; सर्राफा व्यापारी को लगाया चूना, गोली मारकर लूटा गहनों से भरा बैग

कौशांबी जिले में मंझनपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा को गोली मारकर गहनों से भरा बैग लूट लिया। व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, पुलिस ने जांच शुरू की।

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीते दिन दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक सर्राफा व्यापारी से गहनों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और फिर हथियारों के बल पर फरार हो गए। बता दें कि यह घटना ससुर खदेरी नदी के पुल के पास हुई, जब दीपक वर्मा नामक व्यापारी अपनी दुकान से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।

घटना का विवरण
दीपक वर्मा मंझनपुर कस्बे में सर्राफा व्यापारी हैं और जब वह अपनी बाइक से घर से निकल रहा था। तभी ससुर खदेरी नदी के पुल के पास पहुंचे, तो दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर गहनों से भरा बैग लूट लिया। जब दीपक ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार गोली सीधा दीपक के कंधे में दा लगी, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाते हुए बदमाश हथियार लहराते हुए अपनी बाइक पर फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद दीपक वर्मा के परिवार ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मंझनपुर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मंझनपुर के पुलिस क्षेत्र अधिकारी (सीओ) शिवांक सिंह ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैग में रखे गहनों का वजन और उनकी कीमत कितनी अधिक है, लेकिन इस पर भी जल्द ही जांच की जाएगी।

प्रारंभिक जांच
सीओ शिवांक सिंह ने कहा कि व्यापारी की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लूटी गई गहनों की कीमत कितनी है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए आगे की योजना बनाई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं यूपी में चोरी की घटना दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में पुलिस प्रसासन को सख्त एक्शन लेना होगा ताकि आरोपी वारदात को पूरा करने से पहले सौ बार सोचे।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 18 August 2025, 1:05 PM IST

Advertisement
Advertisement