सेंधमारी से सहमा कौशाम्बी, चोरों के आतंक से फिर दहला लोगों का दिल; पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

कौशाम्बी जनपद के करारी थाना क्षेत्र में लहना गांव में बीती रात हुई एक बड़ी चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने घर में सेंध लगाकर सोने-चांदी के जेवरात और 50 हज़ार रुपये की नकदी चुरा ली। इस दुस्साहसिक घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, खासकर जब हाल ही में पास के एक गांव में हुई चोरी का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 August 2025, 7:21 PM IST
google-preferred

Kaushambi: कौशाम्बी जनपद के करारी थाना क्षेत्र में लहना गांव में बीती रात हुई एक बड़ी चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने घर में सेंध लगाकर सोने-चांदी के जेवरात और 50 हज़ार रुपये की नकदी चुरा ली। इस दुस्साहसिक घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, खासकर जब हाल ही में पास के एक गांव में हुई चोरी का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।

सेंध काट कर चोरों ने मचाई लूट

पीड़ित फूलचंद सरोज, जो मोतीलाल सरोज के बेटे हैं, ने बताया कि बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने उनके घर के बगल की दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसपैठ की। चोरों ने घर में रखी अलमारी और संदूक से सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ 50 हज़ार रुपये नकद चुरा लिए। यह रकम उन्होंने कुछ दिन पहले ही स्वयं सहायता समूह से कर्ज के रूप में ली थी, जिसे किसी ज़रूरी काम के लिए सुरक्षित रखा गया था।

सुबह खुली आंख तो उड़े होश

शनिवार की सुबह करीब 5 बजे जब गृहस्वामी फूलचंद की आंख खुली, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है। जब उन्होंने जांच की, तो पाया कि बगल की दीवार में सेंध लगी हुई है। थोड़ी दूर पर एक टूटी हुई संदूक पड़ी थी, जिससे यह साफ हो गया कि चोरों ने पूरी योजना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

सूचना मिलते ही पीड़ित ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने जांच-पड़ताल की, लेकिन चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित ने इस घटना की तहरीर करारी थाने में दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इससे कुछ ही दिन पहले पास के रसूलपुर सोनी गांव में भी इसी तरह की सेंधमारी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने सोने-चांदी और नगदी पर हाथ साफ किया था। उस मामले में भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है।

इलाके में बढ़ती चोरी की वारदातें, जनता डरी

गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक चोरों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक उन्हें चैन की नींद लेना मुश्किल होगा। क्षेत्र की जनता ने पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।

Uttarakhand के 7500 ग्राम पंचायतों में लगेगी स्वास्थ्य चौपाल, इन बीमारियों की होगी जांच

अब सवाल यह—क्या पुलिस पकड़ेगी चोरों को?

पुलिस पर अब यह दबाव है कि वह इन लगातार हो रही चोरियों का जल्दी से खुलासा करे और दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई करे। नहीं तो, जनता का विश्वास पूरी तरह से उठता जा रहा है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है या फिर इसे भी पुराने मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल देती है।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 23 August 2025, 7:21 PM IST

Advertisement
Advertisement