हिंदी
जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने विकास खण्ड नेवादा की ग्राम-जरैनी में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Kaushambi: जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने आज विकास खंड नेवादा की ग्राम-जरैनी में ग्राम चौपाल लगाकर सीधे ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने ग्रामीणों से उनकी जरूरतों और सरकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से पुष्टाहार, पेंशन, शौचालय निर्माण, राशन वितरण, कन्या सुमंगला योजना और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन पात्र लोगों को अभी तक लाभ नहीं मिला है, उन्हें जल्द से जल्द लाभान्वित किया जाए।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति पर भी ध्यान दिया। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि अध्यापक समय पर विद्यालय आते हैं या नहीं, बच्चों को पाठ्य पुस्तक मिलती हैं या नहीं और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता कैसी है। ग्रामवासियों ने बताया कि अध्यापक समय पर आते हैं और शिक्षण कार्य सही तरीके से कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी को शेष बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि जल्द हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड प्रदान करते हुए जिलाधिकारी
ग्रामवासियों ने नजदीकी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी और बताया कि सुविधाएं अच्छी हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा संबंधी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नियमित कैम्प लगाएं और पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने ग्राम में गठित स्वयं सहायता समूह (SHG) की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बी.एम.एम. और खंड विकास अधिकारी को और समूह बनाने, महिलाओं को छोटे उद्यमों के माध्यम से उत्पाद बनाने, ब्रांडिंग और मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने रामदास, शिवप्रसाद पाल, अमरनाथ सिंह, रमेश चन्द्र, वीरेन्द्र कुमार और संगीता यादव को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।
बच्चें को अन्नप्राशन कराते हुए जिलाधिकारी डॉ अमित पाल
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को ग्राम में खेल का मैदान बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में पात्र पाए गए 24 लोगों को शीघ्र लाभान्वित करने और किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।
Kaushambi: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में देरी पर जताई नाराजगी, फरवरी तक पूरा करने के निर्देश
अधिशासी अभियंता, जल निगम ने बताया कि जल-जीवन मिशन के तहत जून 2026 से ग्राम में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। ग्रामवासियों ने शाम में विद्युत कटौती की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को रोस्टर की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।