Kasganj Fire News: कासगंज के एमआरएफ सेंटर में आग, दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

कासगंज जिले के सहावर कस्बे में बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 7:54 PM IST
google-preferred

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सहावर कस्बे में बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। कस्बे के एटा रोड स्थित एमआरएफ सेंटर में रात करीब नौ बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में सेंटर का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सेंटर के आसपास रहने वाले लोग घबरा गए।

चेयरमैन मौके पर पहुंचे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने हालात का जायजा लिया और तुरंत राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। नगर पंचायत के कर्मचारी भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद करते रहे। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार के साथ-साथ फोम का भी इस्तेमाल किया ताकि आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके।

निष्पक्ष जांच की मांग

आग की गम्भीरता को देखते हुए चेयरमैन नाशी खान ने थाना प्रभारी निरीक्षक से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। चेयरमैन ने मौके पर मौजूद लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि आग से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना चाहिए।

जांच शुरू

इस बीच पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पूरी जांच की जाएगी। सेंटर के मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, ताकि घटना के हालातों को बेहतर तरीके से समझा जा सके।

दुकानों और मकानों को बचाया जा सका

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि दूर से भी लपटें साफ दिखाई दे रही थीं। आग को देखकर कई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, दमकल विभाग की तत्परता के चलते आग को आगे फैलने से रोक लिया गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानों और घरों को बचाया जा सका।

लाखों रुपये का सामान जलकर खाक

राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सेंटर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। प्रशासन ने सेंटर को हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में अग्निशमन सेवाओं को और मजबूत किया जाए तथा प्रमुख व्यापारिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाए जाएं।

Location :