Kanpur News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खासमखास बमबम पर आरोप, जानें पूरी खबर

कानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके तहत प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का करीबी बताये जाने वाले सर्वेश शुक्ला उर्फ़ बमबम के खिलाफ कमिश्नर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई को सुनिश्चित करने में लगी हुई है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 25 August 2025, 3:03 PM IST
google-preferred

कानपुर:  उत्तर प्रदेश के कानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके तहत प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का करीबी बताये जाने वाले सर्वेश शुक्ला उर्फ़ बमबम के खिलाफ कमिश्नर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई को सुनिश्चित करने में लगी हुई है। आपको बताते चलें कि सर्वेश शुक्ला बमबम पहले भी कई बार चर्चा में रह चूका है जिसके खिलाफ धमकी और बंधक बनाने के कई आरोप लग चुके हैं।

आगे पढ़िए पुलिस ने क्यों लिया एक्शन...

दरअसल, काकादेव थाना क्षेत्र में रहने वाली साधना राय ने थाने में एक प्रार्थना पत्र देते हुए यह आरोप लगाया था कि सर्वेश शुक्ला उर्फ़ बमबम 20 अगस्त के दिन उनके घर आये हुए थे, जहां उन्होंने साधना से तेज आवाज में बात करते हुए उनके लड़कों को बुलाने को कहा जिसके बाद जब साधना ने कारण पूछा तो सर्वेश द्वारा गाली गलौज शुरू कर दिया गया था तभी साधना के लड़के घर से बाहर आये तो सर्वेश द्वारा उनको पाक्सो इ मुकदमे में फसाये जाएँ की धमकी देते हुए जान से मारने का हवाला दिया गया था।

पुलिस ने लिया एक्शन

शिकायतकर्ता साधना रे द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की सूचना जैसे ही लगी तो मामले की जांच के आदेश दे दिए गए और जांच में महिला के आरोप सही साबित हुए, जिसके बाद आलाधिकारियों के आदेश के बाद 24 अगस्त की रात आरोपी सर्वेश शुक्ला के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता बीएनएस 2023 की धारा 351 (3 ) के तहत अपराध दर्ज किया गया और अब आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

रिकवरी के काम से चर्चा में आया था बमबम

आपको बताते चलें कि सर्वेश शुक्ला उर्फ़ बमबम आज से दो दशक पूर्व छात्र राजनीति के बाद जुआ, सट्टा और इलाके में गुंडागर्दी से चर्चा में आया था। जिसकी धमक में सर्वेश ने बैंक से उन गाड़ियों की रिकवरी और बकाया रकम के कलेक्शन का काम लिया था जो लोग फाइनेंस का धन जमा नहीं कर पाते थे। जिसमें कई बार धमकाने और मारपीट के आरोप भी लगे, लेकिन सेटिंग के चलते सर्वेश हमेशा बचता रहा था।

यूपी के डिप्टी सीएम से जोड़ा जा रहा नाता...

सोशल मीडिया पर कई फोटो ऐसे वायरल हो रहे हैं जिसमें सर्वेश शुक्ला उर्फ़ बमबम उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को एक साथ देखा जा रहा है। इन फोटो के वायरल होने के बाद चर्चा यह चल रही है कि डिप्टी सीएम राजेश पाठक के खासमखास सर्वेश शुक्ला उर्फ़ बमबम के खिलाफ कानपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है लेकिन अभी तक डिप्टी सीएम से इस संबंध में किसी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है।

Location :