

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस लगातार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए तमाम अभियान चला रही है बावजूद इसके शातिर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
रूरा में चोरी का बड़ा खुलासा
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस लगातार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए तमाम कवायद कर रही है बावजूद इसके शातिर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
गौरतलब है कि जिले के रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा में एक व दो जुलाई की रात अज्ञात चोरों के द्वारा शिवम कुमार का ऑटो चोरी कर लिया गया था सुबह होते ही ऑटो गायब देख पीड़ित शिवम के होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस की जांच में शातिर चोरों के नाम सामने आते ही बिछाया जाल
पुलिस की विवेचना चोरी की घटना को लेकर चल रही थी तभी प्रकाश में आए अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामपुर निवासी विशाल पुत्र धर्मेंद्र को मुखबिर की सूचना पर रूरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से चोरी का ऑटो (UP 77 AT 2308) बरामद कर लिया गया।
पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी विशाल ने बताया एक व दो जुलाई की रात वह और उसका दोस्त अमित व श्यामजी रूरा कस्बे में पार्टी कर रहे थे। लेकिन वह रुपए न होने को लेकर वे परेशान थे तभी तीनों दोस्तों ने योजना बनाई कि कुछ काम किया जाए।
इसी दौरान उन्हें रामनगर मोहल्ला में सड़क किनारे एक ऑटो खड़ा दिखाई दिया। इस पर उन्होंने चोरी करने की योजना बनाई और लॉक तोड़कर ऑटो को चला कर ले गए। उन्होंने अपने साथी श्यामजी के घर पर ऑटो को छिपा दिया।
रविवार को वे इस ऑटो को बेचने के लिए जा रहे थे तभी ऑटो रास्ते में ही खराब हो गया और ऑटो मिस्त्री को पैदल लेने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।
रूरा थाना प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि ऑटो चोरी का मुकदमा दर्ज था और चोरों की तलाश के लिए कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए।
विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए विशाल नाम के आरोपी को चोरी किए ऑटो के साथ नहरपुल अकबरपुर रोड से करीब 25 मीटर पूछे हसनापुर गांव की तरफ से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि शेष अन्य दो आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।