Kanpur Dehat: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, गांव में करते थे चोरी

1 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने कानपुर देहात के थाना मंगलपुर इलाके में स्थित कुदौली गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 22 July 2025, 3:42 PM IST
google-preferred

कानपुर:  बीती एक जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने कानपुर देहात के थाना मंगलपुर इलाके में स्थित कुदौली गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर पीड़ित रंजीत सिंह के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं पुलिस चोरी के मुकदमे में फरार अज्ञात चोरों की तलाश कर रही थी,

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी 

मंगलवार की सुबह मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं तभी मंगलपुर थाने पर तैनात दरोगा सूरज पाल सिंह व झींझक चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार पुलिस टीम के साथ झींझक ओवरब्रिज के समीप सुलभ शौचालय के पास पहुंचे तभी दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे इस पर पुलिस दौड़कर दोनों को पकड़ लिया और लेकर पूछताछ शुरू की गई।

पुलिस की पूछताछ में हुआ चोरी का खुलासा

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम व पता बताया - थाना मंगलपुर क्षेत्र के खानपुर चैन गांव निवासी कृष्णा व दूसरे व्यक्ति ने बताया मंगलपुर कस्बा निवासी आसू उर्फ जुबैर खान, इसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली तो 9900 रुपए व जेवरात और दो मोबाइल फोन बरामद हुए, फिर क्या जेवरात देखते ही पुलिस के कान खड़े हो और लड़ाई से पूछताछ करने पर बीते दिनों कुदौली गांव में हुई चोरी का खुलासा हो गया।

पुलिस अधिकारी ने किया चोरी का खुलासा

मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया बीती एक जुलाई को कुदौली गांव के रहने वाले रंजीत सिंह ने घर में चोरी होने का मामला दर्ज कराया था इसी मामले पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही थी, सुबह करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ व तलाशी लेने पर चोरी का सामान, 9900 रुपए की नगदी बरामद हुई, आगे उन्होंने बताया पकड़े गए शातिर चोरों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बहराल चोरी के सामान के साथ दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।

Location : 

Published :