हिंदी
जिला सहकारी बैंक शाखा झींझक में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के निदेशक प्रतिनिधि कृष्ण प्रताप सिंह सेंगर ने की। इस दौरान सहकारिता विभाग द्वारा अक्टूबर माह से संचालित सदस्यता अभियान, किसानों के लिए उर्वरक वितरण की गई।
समीक्षा बैठक करते बैंक अधिकारी कर्मचारी
Kanpur Dehat: जनपद कानपुर देहात के झींझक कस्बा स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सहकारिता विभाग द्वारा अक्टूबर माह से संचालित सदस्यता अभियान समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला सहकारी बैंक शाखा झींझक में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के निदेशक प्रतिनिधि कृष्ण प्रताप सिंह सेंगर ने की। इस दौरान सहकारिता विभाग द्वारा अक्टूबर माह से संचालित सदस्यता अभियान, किसानों के लिए उर्वरक वितरण, बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऋण सुविधाओं और शाखा स्तर पर चल रहे वित्तीय कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
निदेशक प्रतिनिधि ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सदस्यता अभियान को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक पात्र ग्रामीणों को सहकारिता से जोड़ा जाए, ताकि गांव स्तर तक सहकारी तंत्र की पहुंच मजबूत हो सके। उन्होंने उर्वरक वितरण व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता, समय पर उपलब्धता और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने देने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में ऋण वितरण की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की जरूरतों के अनुरूप समयबद्ध ऋण प्रदान करना सहकारिता व्यवस्था की मूल भावना है। साथ ही लंबित प्रकरणों का नियमित समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण करने और ग्रामीणों के साथ संवाद बढ़ाकर समितियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान, SIR को लेकर कही ये बड़ी बात
आगामी रबी सीजन को देखते हुए आवश्यक योजनाओं की प्लानिंग और क्रियान्वयन पर भी विस्तृत विचार–विमर्श किया गया। बैठक में शाखा प्रबंधक आदेश कुमार, हरेंद्र कुमार, मुकेश गुप्ता, अंकित कुमार, सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित समिति के सभी सहयोगी सदस्य मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। अंत में निदेशक प्रतिनिधि ने आने वाले माह में निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करने तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने की हिदायत दी।
No related posts found.