UP Crime: हथियारों के शौकीन युवक पर शिकंजा, पुलिस ने तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

भोगनीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा रखने वाले शानू उर्फ सानूर को गिरफ्तार किया। युवक के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। शानू ने तमंचा शौक और सुरक्षा के लिए रखने की बात स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 2 December 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: भोगनीपुर पुलिस ने अवैध असलहा रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर क्षेत्र में सुरक्षा और कानून के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चांदापुर रोड स्थित ओमकार भट्टे के पास घेराबंदी कर चांदापुर गांव निवासी शानू उर्फ सानूर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली गई। तलाशी में अवैध हथियार पाए जाने की पुष्टि हुई। गिरफ्तारी के बाद शानू को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह तमंचा शौकिया तौर पर और अपनी सुरक्षा के लिए रखता था। साथ ही उसने अपनी गलती मानते हुए पुलिस से माफी भी मांगी।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

भोगनीपुर पुलिस ने शानू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के विरुद्ध यह पहला मामला नहीं है। वर्ष 2022 में भी शानू को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस समय भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

Maharajganj DM ने धान खरीद और उर्वरक बिक्री का किया निरीक्षण, किसानों से की ये अपील

आरोपी के सहयोगियों कि जांच-पड़ताल शुरू

पुलिस अब उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि, हथियारों के स्रोत और अन्य संभावित सहयोगियों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में असलहा तस्करी और हथियारों की अवैध सप्लाई पर शिकंजा कसने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। भोगनीपुर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध हथियार रखने या देखे जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इससे न केवल कानून का पालन सुनिश्चित होगा बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा भी बढ़ेगी।

रायबरेली में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे शातिराना तरीके से देते थे चोरी जो अंजाम

अधिकारियों ने यह भी कहा कि शानू जैसे आरोपी कई बार पकड़ में आने के बावजूद अवैध असलहा रखने से नहीं रुकते, इसलिए पुलिस की सतत निगरानी और अभियान जारी रहेगा। 

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 2 December 2025, 2:30 PM IST