

कानपुर देहात में शटरिंग खोलते समय युवक को करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है, गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
युवक को लगा करंट
Kanpur Dehat: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौवा का पुरवा गांव निवासी एक युवक की विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। 22 वर्षीय हृदय नारायण किशनपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलने का कार्य कर रहा था, तभी वह मकान के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हृदय नारायण की मौत की खबर जैसे ही परिवार को मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया। पिता जगदीश, मां शकुंतला देवी और भाइयों रामप्रताप व रमेश चंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि हृदय पढ़ाई छोड़कर कम उम्र में ही मजदूरी करने लगा था ताकि परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। उनके अनुसार, बेटा मेहनती था और परिवार की जिम्मेदारियों को समझता था।
गांव के लोगों ने बताया कि हृदय नारायण का व्यवहार बेहद सरल और मिलनसार था। वह हर किसी से आदरपूर्वक बात करता था, और उसकी मौत से पूरा गांव शोकाकुल है। ग्रामीणों के अनुसार, यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही और असावधानी के कारण हुआ है।
मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी परिजन या अन्य व्यक्ति द्वारा कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और प्रार्थना पत्र मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग को भी सूचित किया गया है ताकि ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी कदम उठाए जा सकें।
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अक्सर निर्माण कार्य के दौरान ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों की जानकारी नहीं दी जाती, जिससे ऐसे हादसे होते हैं। गांव वालों की मांग है कि बिजली विभाग इस पर कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसे हादसे न हों इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।