कानपुर: सर्राफा व्यापारी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने मामले में जांच शुरू की

कानपुर देहात से एक ज्वैलर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। वहीं पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया वह डूडामहुआ गांव का निवासी है आगे बताया कि रसूलाबाद कस्बे के बेलारोड चौराहा स्थित नकुल ज्वैलर्स के मालिक सतीश कुमार पर अपनी सोने की चूड़ियां वापस न करने का आरोप लगाया है।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 2 August 2025, 3:41 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात से एक ज्वैलर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। वहीं पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सर्वेश कुमार ने शनिवार को कोतवाली पहुंच कर ज्वैलर्स खिलाफ शिकायती पत्र दिया है, पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया वह डूडामहुआ गांव का निवासी है आगे बताया कि रसूलाबाद कस्बे के बेलारोड चौराहा स्थित नकुल ज्वैलर्स के मालिक सतीश कुमार पर अपनी सोने की चूड़ियां वापस न करने का आरोप लगाया है। रसूलाबाद पुलिस को पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में 20 ग्राम वजन की चार सोने की चूड़ियां 30,000 रुपये में सतीश कुमार के पास गिरवी रखी थीं।

सर्वेश ने ब्याज सहित पूरी राशि का भुगतान कर दिया था, भुगतान के बाद सतीश कुमार को चूड़ियां वापस करनी थी। सतीश कुमार ने 23 अप्रैल 2021 तक चूड़ियां वापस करने का वादा किया था, लेकिन अब तक उन्होंने चूड़ियां वापस नहीं की है, मांगने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था।

समाज में भी हो चुकी पंचायत

सर्वेश कुमार ने बताया कि कुछ समाज के प्रतिष्ठित लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था और इस समझौते में सतीश कुमार ने 31 दिसंबर 2023 तक चारों चूड़ियां सर्वेश कुमार को वापस करने का वादा किया था इसके लिए सर्वेश कुमार को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा, बावजूद इसके पीड़ित सर्वेश कुमार को चूड़ियां नहीं मिली।

पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

रसूलाबाद कोतवाली पहुंचे सर्वेश कुमार ने ज्वैलर्स सतीश कुमार पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए आरोपी सतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है वहीं, पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 2 August 2025, 3:41 PM IST