Kannauj News: आधार कार्ड संशोधन के नाम पर अवैध वसूली का खुलासा, डाइनामाइट न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ा गया दलाल

प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आधार केंद्र पर खुलेआम हो रही लूट, लोगों से वसूले जा रहे 200 रुपये, रसीद तक नहीं दी जा रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर गरीब और ग्रामीण जनता से अवैध वसूली का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के तिर्वा कस्बे में गहरा ताल के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित आधार केंद्र में कर्मचारियों और दलालों की मिलीभगत से लोगों से खुलेआम पैसे वसूले जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ के एक रिपोर्टर ने इस पूरे मामले का स्टिंग ऑपरेशन कर पूरी घटना को कैमरे में कैद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जिले में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर गरीब और ग्रामीण जनता से अवैध वसूली की जा रही है।

स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

दरअसल, स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में देखा गया कि प्राथमिक विद्यालय के बाहर एक दलाल बैठा है, जो आधार कार्ड संशोधन या नया आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से 200 रुपये तक की वसूली कर रहा है। ये दलाल लोगों के आधार फार्म भरने से लेकर संशोधन की पूरी प्रक्रिया को खुद ही संभाल लेता है। जबकि यह कार्य पूरी तरह से निःशुल्क या निर्धारित शुल्क पर किया जाना चाहिए।

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय में बैठा आधार केंद्र का कर्मचारी सीधे तौर पर उन्हें दलालों के पास भेज देता है। जहां उनसे आधार कार्ड संशोधन के नाम पर 100 से 200 रुपये तक वसूले जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि इस पैसे की कोई रसीद नहीं दी जाती।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक आधार केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगती हैं, लेकिन किसी को भी बिना पैसे दिए सेवा नहीं मिलती। यह मामला उन गरीब और अशिक्षित लोगों के साथ खुली लूट जैसा है, जो सही दस्तावेजों की उम्मीद में आधार केंद्र पहुंचते हैं।

शिकायत करने पर भी नहीं हुई ठोस कार्रवाई

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जहां एक ओर सरकार डिजिटल इंडिया और पारदर्शिता की बात करती है, वहीं दूसरी ओर सरकारी व्यवस्थाओं में बैठे लोग और उनसे जुड़े दलाल गरीबों को खुलेआम लूट रहे हैं। अब देखना यह है कि इस स्ट्रिंग ऑपरेशन के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है? क्या दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे या यह मामला भी कागजों में दबा दिया जाएगा?

Location :