मैनपुरी: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

कलेक्ट्रेट सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद हुए शहीदों को याद करने का काम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायक राम नरेश अग्निहोत्री, पैक्सपेड अध्यक्ष प्रेम सिंह शाक्य मौजूद रहे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 August 2025, 2:48 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद हुए शहीदों को याद करने का काम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायक राम नरेश अग्निहोत्री, पैक्सपेड अध्यक्ष प्रेम सिंह शाक्य मौजूद रहे।

जिन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने का काम किया। इसी के साथ उन्होंने शहीद स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी साथ ही शहीदों के नाम वृक्षारोपण किया और उनके बलिदानों को याद करने की बात कही।

भाजपा विधायक का बयान

काकोरी शताब्दी समारोह जो कार्यक्रम है वो शहीदों को याद करना है। उनके बलिदानों को याद करना है।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी कह रहे थे कि मेरे पास एटम बम है जब हम उसे फोड़ेंगे तो चुनाव आयोग कही दिखाई नहीं देखा लेकिन जब उन्होंने वो एटम बम फोड़ा तो वो सुतली बम निकला सिर्फ अनर्गल आरोप लगा रहे है। जहां उनकी सरकार है वह चुनाव आयोग ठीक है और जहां हार गए वहां चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ रहे है। अब जनता उन्हों वोट नहीं देना चाहती है तो क्या चुनाव आयोग वोट दिल दे।

राम नरेश अग्निहोत्री उदयपुर फाइल्स को लेकर कहा  जो फिल्म बनी है उस सब कोे देखना चाहिए उसमें जो कमियां है, उसे बताना चाहिए लेकिन लिखी की भावना को आहत करना यह ठीक बात नहीं है। उदयपुर फाइल्स सही तथ्यों को लेकर बनी है और सभी को देखनी चाहिए।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 8 August 2025, 2:48 PM IST