

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर कई जिलों में जजों का तबादला हुआ है। भदोही में किसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, संभल–चंदौसी में दुर्ग नारायण सिंह के समक्ष भी आर्थिक अपराध, साइबर फ्रॉड और बैंकिंग घोटालों के संवेदनशील मुकदमों की सुनवाई का महत्वपूर्ण कार्य है। संभल में कृषि-आधारित उधारघोटाले, फर्टिलाइज़र सब्सिडी घोटाले और परिवहन दुर्घटना मुआवजा मामले भी ज़्यादा दर्ज होते हैं, जिनमें तेज़ निर्णय की आवश्यकता रहती है।
संभल पुलिस अधीक्षक, ED और RBI के अधिकारियों के साथ पहले सप्ताह में रणनीतिक बैठक। आर्थिक अपराध बेंच के लिए चार अतिरिक्त विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति। चंदौसी कोर्ट में भदोही मॉडल के अनुरूप ऑनलाइन केस ट्रैकिंग सुविधा लागू करने की प्रक्रिया।
भदोही की अदालत से संभल की बेंच तक, दुर्ग नारायण सिंह की न्यायिक सक्रियता से उम्मीद है कि दोनों जिलों में न्याय-प्रक्रियाएँ और अधिक प्रभावी और पारदर्शी होंगी।