Jhansi News: व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के झांसी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 May 2025, 2:19 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। पूरा मामला झांसी के कोतवाली मोंठ क्षेत्र का है। जहां अमरा गांव में शनिवार शाम एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में सड़क के किनारे मिला है। जिससे आस-पास के क्षेत्र में हाहाकार मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय लालजी के रुप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

झांसी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थित में मिलने से हड़कंप मच गया है। लालजी अपने मामा के यहां मजदूर के तौर पर काम करता था। जहां वो भूसा मशीन पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। इस घटना के बारे में गांव के लोगों ने बताया कि लाला और उसके मामा के बीच मजदूरी के पैसों का लेनदेन चलता रहता था।

ग्रामीणों को शव कहां मिला

इस मामले में शनिवार की शाम अचानक हनुमान मंदिर के पास ग्रामीणों ने लालजी का खून से लतपछ शव सड़क पर पड़ी हुआ मिला। इसके बाद परिजनों के इस घटना की सूचना दी गई।

परिजन घटनास्थल पर पहुंचे

इस मामले के बारे में परिजनों को सूचना दिया गया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद मृतक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मोंठ में भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को सूचना दिया गया

इस मामाले के बारे में परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचकर शव को कब्जे़ में लिया। इसके बाद पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकवल कॉलेज़ रेफर कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया

इस मामले में कोतवाली मोंठ प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। एस मामले में अभी कहना कुछ ठीक नही होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस अभी इस मामाले में जांच कर रही है।

Location : 

Published :