Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में आत्महत्या से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के झांसी में हैरान करने वाला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 2:34 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में आत्महत्या का मामला सामने आया है। पूरा मामला झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र का है। जहां बिठरी गांव में अचानक गुस्से में आए किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, झांसी के बिठरी गांव में वीर सिंह राजपूत का 40 वर्षीय बेटा श्रवण सिंह राजपूत किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह बीती रात अचानक गुस्से में आकर अपने कमरे में चला गया। उसकी पत्नी, वर्षा राजपूत ने जब कारण पूछा तो श्रवण ने दरवाजा बंद कर लिया। उसके इस असामान्य व्यवहार से पत्नी चिंतित हुई और करीब ही रह रहे ससुराल वालों को बुलाया।

क्या है पूरा मामला

श्रवण जब काफी समय बाद भी कमरे से बाहर नहीं निकला। तो पत्नी ने ससुराल वालों को बुलाया। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। श्रवण रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया गया, जिससे परिवार के सदस्यों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस दृश्य ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

पुलिस को सूचना दिया गया

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने श्रवण को पंखे से उतार कर जांच किया। जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने श्रवण को मृत घोषित कर दिया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव में चिकित्सकों ने श्रवण को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

परिवार में छाया मातम और शोक

युवक की आत्महत्या ने परिवार में कोहराम मचा दिया। श्रवण की पत्नी बेहोश हो गई जबकि अन्य परिवार के सदस्य दुख में विलाप करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि श्रवण शराब पीने का आदी था और देर रात गुस्से में कहीं से लौटकर आया था। उसके अचानक इस कदम उठाने के कारण की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

बेटे के सिर से पिता का साया गया

श्रवण के गुजरने के बाद परिवार और खासकर उनके बेटे परक विपदा आ गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, श्रवण का एक बेटा है और अब पिता का साया उसके सिर से उठ चुका है परिवार और खासकर उनके बेटे पर विपदा आ गई है। घटना के कारण पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है और लोग इस दु:खद घटना पर शोक व्यक्त कर रहें है। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है और परिवार पर इस घटना का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा।

Location :