Site icon Hindi Dynamite News

जबरदस्ती संबंध बनाने को तैयार नहीं हुई पत्नी तो पति बना हैवान, पढ़ें झांसी की ये रूह कंपा देने वाली खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रेम विवाह के बाद एक विवाहिता की जिंदगी नर्क बन गई। पत्नी तीजा ने जब पति की जबरदस्ती का विरोध किया, तो गुस्से में पति ने उसे घर की छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल तीजा को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
जबरदस्ती संबंध बनाने को तैयार नहीं हुई पत्नी तो पति बना हैवान, पढ़ें झांसी की ये रूह कंपा देने वाली खबर

Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने समाज में रिश्तों की मर्यादा और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीन साल पहले मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने का वादा करने वाला जोड़ा आज नफरत और हिंसा का प्रतीक बन गया।

पत्नी को छत से फेंका नीचे

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावरी में रहने वाले मुकेश अहिरवार ने अपनी पत्नी तीजा को सिर्फ इसलिए घर की छत से नीचे फेंक दिया क्योंकि उसने पति की जबरदस्ती का विरोध किया। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मामला जानलेवा हिंसा तक पहुंच गया।

प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता

तीजा ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसका और मुकेश का प्रेम संबंध था। अक्सर दोनों मिलते थे और इसी दौरान दोनों के रिश्ते का खुलासा घरवालों को हो गया। इसके बाद परिवार की सहमति से वर्ष 2022 में मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक चला, लेकिन एक साल बाद मुकेश का व्यवहार बदल गया।

टैक्स चोरी का शक या बड़ा रैकेट? बरेली की बायो ऑर्गेनिक फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा

तीजा के अनुसार, मुकेश अक्सर शराब पीने लगा और उससे झगड़े करने लगा। उसने बताया कि “एक दिन पहले भी उसने जबरन संबंध बनाए और आज जब मैंने मना किया, तो उसने कहा कि जब मैं उसकी पत्नी हूं तो मना कैसे कर सकती हूं। मैंने विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी और गुस्से में मुझे छत से नीचे धक्का दे दिया।”

महिला गंभीर रूप से घायल

महिला की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टर रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि “महिला को गंभीर चोटें आई थीं, उसकी हालत नाजुक थी, इसलिए बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।”

दिल्ली की अदाओं वाली कातिल: परिवार ने पहले ही कर दिया था अमृता चौहान को बेदखल, पिता ने खोला बेटी के चरित्रहीन का राज

आरोपी पति फरार

घटना की जानकारी मिलते ही मऊरानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपी पति मुकेश अहिरवार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Exit mobile version