Jalaun News: बंधौली गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

बंधौली में एक 20 वर्षीय युवक मनीष राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 June 2025, 3:15 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंधौली में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक मनीष राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार, मनीष लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था, जिसके कारण उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीती रात अचानक उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डकोर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई संदिग्ध सबूत नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के बयान के आधार पर मिर्गी का दौरा मौत का कारण माना जा रहा है। फिर भी, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य कारण तो नहीं था।

मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था मृतक

मनीष के परिजनों ने बताया कि मिर्गी की बीमारी के कारण उसे नियमित रूप से दवाइयां लेनी पड़ती थीं, लेकिन कभी-कभी दौरा पड़ने पर उसकी हालत गंभीर हो जाती थी। परिजनों का कहना है कि बीती रात भी मनीष को मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ गई। उन्होंने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पूरे गांव में पसरा सन्नाटा

युवक की अचानक मृत्यु से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्धता को दूर किया जा सके। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की तहकीकात जारी है।

Location : 

Published :