

सेंगर कॉलोनी में 30 वर्षीय महिला की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतका आरती देवी (फाइल फोटो)
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई शहर में एक दुखद हादसा सामने आया है, जहां कोतवाली नगर क्षेत्र की सेंगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली 30 वर्षीय महिला आरती देवी की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात करीब दो बजे की है, जब आरती को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया, बल्कि आसपास के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
जल्दबाजी में सीढ़ी से नीते उतर रही थीं महिला
जानकारी के अनुसार, आरती अपने पति और दो बच्चों के साथ सेंगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। उनका पति मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। शुक्रवार रात को जब आरती छत पर सो रही थी, तभी उसे अचानक पेट में असहनीय दर्द शुरू हुआ। दर्द से परेशान होकर उसने अपने पति को आवाज दी। पति की मदद के लिए वह जल्दबाजी में सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिर पड़ी। इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण कुछ ही देर बाद आरती ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और आसपास के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध रह गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।