Jalaun News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार की इनामी महिला गिरफ्तार

पुलिस ने अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 30 June 2025, 2:44 PM IST
google-preferred

जालौन:  जनपद की पुलिस ने अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन  क्षेत्राधिकारी नगर उरई अर्चना सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली उरई प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय एवं उनकी पुलिस टीम ने एक वांछित महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है जिस पर 25,000 का इनाम घोषित था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,गिरफ्तार अभियुक्ता नीलेश उर्फ नीलू परिहार पत्नी स्वर्गीय संदीप उर्फ चतुर सिंह, निवासी अजनारी रोड, हाल पता राजेन्द्र नगर, उरई है, जो धारा 306 के मामले में वांछित चल रही थी। उसे कोतवाली उरई पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर राजेन्द्र नगर चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया। जालौन पुलिस अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर सक्रिय है।

समाज में अपराध के विरुद्ध एक कड़ा संदेश

कोतवाली उरई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी वाहन चोरों एवं लुटेरों की निगरानी तथा वांछित अपराधियों की सुरागरसी-पतारसी के दौरान यह महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रणनीतिक रूप से राजेन्द्र नगर क्षेत्र की घेराबंदी की और अभियुक्ता को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से न केवल एक वांछित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आई बल्कि इससे समाज में अपराध के विरुद्ध एक कड़ा संदेश भी गया है। नीलेश उर्फ नीलू परिहार का आपराधिक इतिहास भी काफी गंभीर रहा है। उसके ऊपर कई आरोप है जैसे वैश्यव्रती,अपने ही घर में जुआ खिलवाना,कई लोगों को उसने झूठे मामलों में फंसाकर जेल तक भिजवाया है वह पूर्व में कई संगीन धाराओं के तहत विभिन्न मामलों में लिप्त रही है।

जालौन पुलिस के लिए एक चुनौती

इन मामलों से स्पष्ट है कि अभियुक्ता वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रही है और उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से जालौन पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने इस सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि जालौन पुलिस अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को और तेज किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी नगर उरई अर्चना सिंह ने भी कोतवाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए इसे टीम वर्क और त्वरित कार्रवाई का परिणाम बताया।

गिरफ्तारी से समाज में सुरक्षा की भावना

नीलेश उर्फ नीलू परिहार जैसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाली महिलाओं की गिरफ्तारी से समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ती है और आम नागरिकों में पुलिस पर विश्वास मजबूत होता है। इसके साथ ही अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा होता है जो कि अपराध पर नियंत्रण के लिए अत्यंत आवश्यक है। पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक बड़ी कानूनी सफलता है बल्कि यह समाज को एक स्पष्ट संदेश देती है कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता। महिला अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है और अपराध करने वाला चाहे जो भी हो वह पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह सकता। गिरफ्तार अभियुक्ता नीलेश उर्फ नीलू परिहार को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कोतवाली उरई पुलिस द्वारा आगे की विवेचना की जा रही है और अन्य संभावित मामलों की भी जांच की जा रही है जिनमें उसका नाम सामने आ सकता है।

Noida Airport से Ghaziabad तक दौड़ेगी रैपिड रेल और मेट्रो, इस प्रोजेक्ट से एक करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा, पढ़ें खास खबर

 

Location : 

Published :