अलास्का एयरलाइंस की थमीं उड़ानें, यात्रियों को झेलनी पड़ी दिक्कतें; जानें किस वजह से घंटों ठप रही हवाई सेवा

अलास्का एयरलाइंस को गुरुवार को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते एयरलाइन ने अपनी घरेलू उड़ानों को एक घंटे से अधिक समय के लिए रोक दिया। FAA के अनुसार, यह रोक अलास्का की सहायक कंपनी होराइजन एयर पर भी लागू रही।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 October 2025, 9:52 AM IST
google-preferred

Washington: अमेरिका की प्रमुख एयरलाइनों में से एक अलास्का एयरलाइंस को गुरुवार को अपने सिस्टम में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। कंपनी के आईटी नेटवर्क में आई दिक्कत के कारण एयरलाइन ने अपनी सभी घरेलू उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि “हम एक आईटी आउटेज का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा है। असुविधा के लिए हम अपने यात्रियों से खेद व्यक्त करते हैं।”

FAA ने भी दी जानकारी

अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने अपनी सलाह में बताया कि यह ग्राउंड स्टॉप अलास्का एयरलाइंस की सहायक कंपनी होराइजन एयर पर भी लागू हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, यह रोक करीब 1 घंटे 10 मिनट तक जारी रही, जिसके बाद धीरे-धीरे उड़ानें बहाल की गईं। FAA ने यह भी स्पष्ट किया कि सिएटल-टाकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली कुछ फ्लाइट्स इस रोक से प्रभावित नहीं हुईं।

सोशल मीडिया पर यात्रियों की शिकायतें

तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई यात्री अपनी उड़ानों में देरी और ऐप में दिख रही त्रुटियों को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायतें कर रहे थे। एयरलाइन ने यात्रियों की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि, “हमारे सिस्टम में एक अस्थायी एरर आ रहा है, लेकिन आईटी टीम इसे जल्द ठीक करने पर काम कर रही है।” इस दौरान कई यात्रियों को टिकट रद्दीकरण और रीबुकिंग से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

खौफनाक: लैंड हो रहे विमान के सामने रनवे पर आई दूसरी फ्लाइट, सांसत में फंसी सैकड़ों की जान, देखिये VIDEO

इस साल दूसरी बार हुई ऐसी घटना

यह इस साल की दूसरी बार है जब अलास्का एयरलाइंस को ऐसी तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले जुलाई में भी एयरलाइन के आईटी सिस्टम में खराबी के कारण लगभग तीन घंटे तक उड़ानें रुकी रही थीं। उस वक्त भी हजारों यात्रियों को प्रभावित होना पड़ा था।

अमेरिकी हवाई यात्रा पर दबाव

अमेरिका में हवाई यात्रा इस समय दबाव में है, क्योंकि सरकारी शटडाउन के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की कमी देखी जा रही है। इसके चलते कई हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी हो रही है। इस परिस्थिति में अलास्का एयरलाइंस की तकनीकी खराबी ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

रूस का यात्री विमान टेकऑफ के बाद रडार से हुआ गायब, 50 लोग सवार, जानें क्या है पूरा मामला

अलास्का एयरलाइंस का नेटवर्क

अलास्का एयरलाइंस अमेरिका की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक है। यह अपनी सहायक कंपनियों होराइजन एयर और हवाईयन एयरलाइंस के साथ मिलकर 37 अमेरिकी राज्यों और 12 देशों में 140 से अधिक डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन ने कहा है कि सिस्टम को जल्द दुरुस्त कर सामान्य संचालन बहाल किया जा रहा है।

Location : 
  • Washington

Published : 
  • 24 October 2025, 9:52 AM IST