

जालौन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को कालपी रोड स्थित होटल नवोदय सरोवर में आयोजित की गई।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
Jalaun News: जालौन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को कालपी रोड स्थित होटल नवोदय सरोवर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी वीर बहादुर सिंह निरंजन ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, व्यापारियों की समस्याओं का समाधान और आगामी योजनाओं की समीक्षा रहा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में बुंदेलखंड प्रभारी बृजेंद्र सोनी (भोले), बुंदेलखंड महामंत्री दीपक श्रीवास्तव, बुंदेलखंड वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन कुमार शिवहरे, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत, प्रदेश संरक्षक रघुवीर शरण शिवहरे, जिला संरक्षक प्रमोद शिवहरे एवं अरविंद गुप्ता और समाजसेविका गरिमा पाठक प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों में अशिष्टेंट कमिश्नर आशीष मिश्रा, सचिनानंद एवं यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने बैठक को विशेष महत्व प्रदान किया।जिला कार्यकारिणी की टीम से वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी, मु. अहमद, संगठन मंत्री जितेंद्र सोनी (राठ), जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार, मु. नाजिम, मुकेश यादव (राठ), सिद्धार्थ गुप्ता, मुकेश तिवारी, चेतन जी, जावेद खान, मनोज शिवहरे, सौरभ सोनी और अलीम सर समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
संगठन के लिए ऐतिहासिक क्षण
बैठक में प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता ने संगठन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए व्यापारियों के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देने की बात दोहराई। वहीं, अशिष्टेंट कमिश्नर आशीष मिश्रा व यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने व्यापारियों को प्रशासनिक सहयोग के साथ उपयोगी सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रभारी वीर बहादुर सिंह निरंजन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।बैठक के उपरांत प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता और बुंदेलखंड प्रभारी बृजेंद्र सोनी ने जालौन रोड स्थित कोमाई एजेंसी क़े पास जिला कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व व्यापारीगण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और इस उपलब्धि को संगठन के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।