Jalaun News: नमामि गंगे योजना में लापरवाही! पेयजल संकट से जुझ रहा ये जिला, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जालौन में नमामि गंगे योजना में लापरवाही बरती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 May 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में विकास खंड कदौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत में नमामि गंगे योजना की जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में साफ सुथरा और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना था। वहां के ग्रामीणों में इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, न केवल योजना की असफलता स्पष्ट हो रही है,बल्कि जनता में निराशा का माहौल भी व्यापत है। गांव के लोग पानी की कमी के कारण रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानियों का सामना कर रहें है।

जालौन में पेयजल संकट(सोर्स-इंटरनेट)

जालौन में पेयजल संकट(सोर्स-इंटरनेट)

ग्राम प्रधान ने क्या आरोप लगाया

ग्राम प्रधान मलखानसिंह यादव का कहना है कि वर्ष 2022 में घर-घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण किया गया था। इस योजना का लाभ आज तक ग्रामीणों को नही मिल पाया है। उन्होने बताया कि योजना के तहत लगभग 150 नल कनेक्शन भी लगाए गए है। उनका कहना है कि टंकी से पानी की सप्लाई ही शुरु नही की गई है। जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करन पड़ रहा है। उन्होने इस मुद्दे को लेकर संबंधित विभाग से तुरंत सुधार की मांग की है।

उच्च लागत के बावजूद कार्यवाही नहीं, पाइप फटे और जलभराव से सड़कों का बुरा हाल

ग्राम प्रधान ने बताया कि टंकी की लागत लगभग 80 लाख रुपये है, लेकिन इसके बावजूद योजना में कोई सार्थक प्रगति नजर नहीं आ रही है। पाइप लाइन केवल तीन इंची और ढाई इंची की बिछाई गई है, जो जगह-जगह फट चुकी हैं। इन पाइपों से निकलने वाला पानी सड़कों पर जमा होकर नाले का रूप धारण कर चुका है। इससे सड़कों में पानी भरने से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर जमा पानी ने गांव के जीवन-यापन को प्रभावित किया है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। विभाग द्वारा अब तक रेटोरेशन कार्य भी पूरा नहीं कराया गया है, जिससे स्थिति और बदतर हो गई है।

आम जनता का क्या कहना है

ग्राम प्रधान ने बताया कि शुरुआत में मात्र 10-15 घरों में पानी पहुंच रहा था, जो धीरे-धीरे और भी कम हो गया। अब तो पानी का स्रोत सूना हो चुका है और ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। नल से पानी आना बंद हो चुका है और अब तक कोई नई व्यवस्था लागू नहीं की गई है। लोग अब भी पानी के लिए तरस रहे हैं और योजना की खामियों को लेकर प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

आखिर कब पूरी होगी योजना की वास्तविक शुरुआत?

ग्राम पंचायत करमंचपुरवा में नमामि गंगे योजना का लाभ न मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और योजना में अनियमितताओं के कारण इस योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जनता को उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करेगा और योजना को सही ढंग से लागू कर पेयजल समस्या समाप्त करेगा। ग्रामीणों की यह मांग है कि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू करवाई जाए और योजना को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Location : 

Published :