

उत्तर प्रदेश क जालौन में ग्राम प्रधान ने गौशाला में गायों के विशेष व्यवस्था किया है। पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्राम प्रधान ने गायों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था किया
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में ग्राम प्रधान ने गर्मी के मौसम में गायों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था किया है। जिससे गांव में यह कदम जानवरों की देखभाल और संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता के अनुसार, ग्राम प्रधान ने गौशाला में गौवंशों को हरा चारा और पीने का पानी उपलब्ध कराकर अन्हे गर्मी से बचाने का प्रयास किया है।
ग्राम प्रधान ने गौशाला में विशेष व्यवस्था किया(सोर्स-इंटरनेट)
ग्राम प्रधान मलखान सिंह यादव ने बताया कि उन्होने गौशाला में गौवंशी की सुरक्षा क व्यापक इंतजाम किया है। गोशाला में तैनात केयरटेकर को विशेष रूप से गौवंश की देखभाल,भोजन-पानी की व्यवस्था,तथा उनकी साफ सफाई का जिम्मा सौंपा है। केयरटेकर सुबह-सुबह गौवंशों को नहलाने और उनकी देखभाल करने कार्य भी करते है। इसके अलावा गौशाला में बंद गौवंश कि नियमित पशु चिकित्सक के द्वारा जांच कराई जाती है। जिससे कोई भी बिमारी न फैले और गौवंश स्वस्थ रहें।
ग्राम प्रधान ने यह कदम गर्मी को देखते हुए गायों की सुरक्षा के लिए उठाया है। उन्होने बताया कि गौशाला में हरा चना और पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यव्स्था की गई है ताकि गौवंशों को कोई भी परेशानी न हो। उन्होने यह भी कहा कि गौशाला में गौवंशों की नियमित जांच और साफ-सफाई का विशष ध्यान रखआ जाता है। जिससे जानवर स्वस्थ रहें और किसी भी प्रकार की बिमारी का खतरा न हो।
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि कुछ गांव के विरोधी रंजिश के चलते पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से गौशाला की डालकर बदनामा करने की साजिश रच रहे है। उन्होने कहा कि ये लोग गांव के विकास कार्य में बाधा उत्पन करने और उनके प्रयासों को बदनाम करने का काम कर रहे है। ग्राम प्रधान का कहना है कि वे अपने कार्य़ में पूरी इमानदारी से लगे हुए है और जनता के हित में कार्य करना जारी रखेंगे। ग्रामीणों का मानना है कि इस पहल से गायों को गर्मी के मौसम के अनुसार सुविधा मिल पाएगी। इस पहल से गायों को सरंक्षिथ भी किया जाएगा।