

रायबरेली में सियार के काटने से कई लोग घायल हो गये। पहली घटना में दिलीप कुमार अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़कर पैदल लौट रहे थे। इसी दौरान खेतों में सियार ने उन पर हमला कर दिया। दूसरी घटना में ज्योति पत्नी रूपेश सुबह शौचालय गई थीं, जहां सियार ने उनके पैर में काटा। उन्होंने नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया।
हमले में घायल लोग
Raebareli: रायबरेली के हरचंदपुर गांव में एक सियार ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। घटना गांव के पुराने पिक्चर हॉल के पास खेतों में हुई। हमले में दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पहली घटना में दिलीप कुमार अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़कर पैदल लौट रहे थे। इसी दौरान खेतों में सियार ने उन पर हमला कर दिया। दूसरी घटना में ज्योति पत्नी रूपेश सुबह शौचालय गई थीं, जहां सियार ने उनके पैर में काटा। उन्होंने नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया।
तीसरी घटना में पुत्ती लाल पुत्र प्रसादी लाल खेत की देखभाल के लिए गए थे। सियार ने उनके मुंह पर हमला किया। चोट गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बाद में जिला अस्पताल में उनके घाव पर टांके लगाए गए।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जयप्रकाश के 5 वर्षीय पुत्र रचित को घर के पीछे खेलते समय जहरीले जंतु ने काट लिया। घटना गुरुवार की है।
जहरीले जंतु ने बच्चे के पैर की बीच वाली उंगली में काटा। बच्चे की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन उसे पहले रवना गढ़ी गांव में देसी इलाज के लिए ले गए। वहां बच्चे की हालत बिगड़ने पर सीएचसी महराजगंज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. एस.के. राय ने बताया कि समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण बच्चे की मौत हुई। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजन रोते-बिलखते हुए बच्चे का शव लेकर गांव वापस लौट गए।