

एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके एक पाकिस्तानी एजेंट को किया गिरफ्तार, मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
रामपुर जिले के टांडा निवासी शहजाद ( सोर्स - रिपोर्टर )
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड यानी UP ATS ने देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके एक पाकिस्तानी एजेंट को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामपुर जिले के टांडा निवासी शहजाद के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी कर रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एटीएस को विश्वसनीय सूत्रों से इनपुट मिला था कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक व्यक्ति अवैध तस्करी कर रहा है और उसे पाकिस्तानी एजेंसियों का संरक्षण प्राप्त है। इस इनपुट के आधार पर एटीएस ने कार्रवाई करते हुए शहजाद को मुरादाबाद जिले से धर दबोचा। जांच में खुलासा हुआ कि शहजाद केवल तस्कर नहीं, बल्कि आईएसआई का सक्रिय एजेंट है, जो देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल रहा है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शहजाद बीते कई वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच अवैध तरीके से आवाजाही करता रहा है। वह कॉस्मेटिक्स, मसाले, कपड़े और अन्य सामान की तस्करी करता था। इसी तस्करी के धंधे की आड़ में उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से हुई और धीरे-धीरे वह आईएसआई के लिए गोपनीय सूचनाएं साझा करने लगा।
एटीएस के अनुसार, शहजाद ने भारत की सीमा सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजीं। इसके अलावा, वह भारत में मौजूद आईएसआई नेटवर्क के एजेंट्स को धन मुहैया कराने और स्थानीय लोगों को बरगलाकर पाकिस्तान भेजने में भी शामिल रहा। रामपुर और उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों से ऐसे कई व्यक्तियों को उसने तस्करी के बहाने पाकिस्तान भेजा, ताकि वे आईएसआई के लिए कार्य कर सकें।
शहजाद के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज, मोबाइल फोन, विदेशी करेंसी और डिजिटल डिवाइसेज़ बरामद किए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। एटीएस अधिकारी इस नेटवर्क की पूरी गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि भारत में सक्रिय अन्य आईएसआई एजेंट्स की पहचान की जा सके।
यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी का नतीजा है, जो देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अब मामले को और आगे बढ़ाते हुए शहजाद से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।