रायबरेली में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की खास तैयारी, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

रायबरेली में 5 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा महापर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की सुरक्षा, साफ-सफाई और आपातकालीन व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 November 2025, 6:07 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली में 5 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा महापर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की सुरक्षा, साफ-सफाई और आपातकालीन व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया। जिले में डलमऊ गंगा घाट, सरेनी थाना क्षेत्र का गेगासों गंगा घाट और ऊंचाहार थाना क्षेत्र का गोकना गंगा घाट निरीक्षण के तहत शामिल थे।

घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का निरीक्षण

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने घाटों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घाटों की साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालु इस अवसर पर गंगा स्नान के लिए आते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना से बचने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह तैयार रखा जाए।

AIIMS रायबरेली में चला स्वच्छता संकल्प अभियान, सभी ने ली स्वच्छ भारत की शपथ

आपातकालीन टीमों की तैनाती

जिलाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों की विशेष टीम को भी तैयार रहने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए सभी सुरक्षा एवं बचाव दल सतर्क रहें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि घाटों पर किसी भी अप्रिय घटना की संभावना से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए।

सुरक्षा इंतजाम और यातायात प्रबंधन

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है और घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है और वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा और मार्गदर्शन

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाए। घाटों पर मेडिकल टीम, पानी की व्यवस्था और सुरक्षा गार्ड की पर्याप्त तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।

रायबरेली में ट्रक चालक पर हमले का मामला: सीएनजी लीक से लगा जाम, कार सवारों ने लाठी डंडों से पीटा

कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह का निरीक्षण इस बात का संकेत है कि रायबरेली प्रशासन इस धार्मिक महापर्व को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने सभी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 1 November 2025, 6:07 PM IST