Fire Accident: नेपाल में भारतीय ट्रक में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

भैरहवा के बेलहिया भन्सार कार्यालय परिसर में सोमवार रात एक भयावह हादसा होने से टल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 June 2025, 12:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भैरहवा के बेलहिया भन्सार कार्यालय परिसर में सोमवार रात एक भयावह हादसा होने से टल गया। जहां नमक से लदी एक भारतीय ट्रक (UP 52F 6457) में अचानक आग भड़क उठी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं समय रहते दमकल विभाग और नेपाल पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना रात करीब 10 बजे की है। उक्त ट्रक भारत से नेपाल की ओर माल लेकर जा रहा था और कस्टम जांच के लिए बेलहिया भन्सार कार्यालय परिसर में खड़ा था। तभी अचानक ट्रक के पिछले हिस्से से लपटें उठने लगीं, जिसने देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। यह आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अधिकांश हिस्सा जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आसपास के चालकों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई, क्योंकि परिसर में उस समय करीब 800 वाहन खड़े थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय मालवाहक ट्रक थे।

ट्रक चालकों में मची अफरा-तफरी

दूसरी तरफ, आग की लपटें देखकर पास में खड़े ट्रक चालक अपनी-अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। स्थिति इसलिए और भी खतरनाक हो गई, क्योंकि कई वाहन गैस, डीजल और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों से लदे थे। अगर आग इन वाहनों तक पहुंच जाती, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। कुछ चालकों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही गर्मी महसूस हो रही थी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

वहीं सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस, भन्सार कार्यालय के कर्मचारी और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उनकी त्वरित कार्रवाई के कारण न केवल अन्य वाहनों को नुकसान होने से बचाया गया, बल्कि किसी भी तरह की जनहानि भी नहीं हुई। भन्सार कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अगर समय पर आग पर नियंत्रण न पाया जाता, तो यह हादसा पूरे परिसर के लिए विनाशकारी साबित हो सकता था।

आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के रिसाव की आशंका जताई जा रही है। नेपाल पुलिस और कस्टम अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि हादसे के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

Location :