रायबरेली में युवक पर टूटा दबंगो का कहर, लाठी-डंडों से पीटा, जानिये पूरा माजरा

रायबरेली के रतापुर चौराहे पर दबंगों ने पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक को बेरहमी से पीटकर घायल किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 July 2025, 11:04 AM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रतापुर चौराहे के पास आधा दर्जन बेखौफ दबंगों ने एक युवक को लोहे की रॉड और लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली में देर रात आधा दर्जन बेखौफ दबंगों ने एक युवक को लोहे की रॉड और लाठी डंडों से बेरहमी से मारा- पीटा। जिससे वह मरणासन्न की अवस्था में पहुंच गया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आरोपी फरार
घटना दिनांक 7 जुलाई सोमवार की रात करीब 11:00 के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे पर आधा दर्जन दबंगों ने पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक को लाठी डंडों से पीट दिया। दबंग की पिटाई से युवक मरणासन हालत में पहुंच गया और घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए।

मामले पर डॉक्टर का बयान
परिजनों द्वारा युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि घायल का नाम गौरव है। जो मारपीट के दौरान घायल अवस्था में यहां लाया गया है।

पुलिस जांच शुरू
डॉक्टर ने आगे कहा कि उसे भर्री करके इलाज किया जा रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि मामले की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए जा रहे हैं।

मारपीट का अन्य मामला
वहीं गत दिवस गदागंज में एक होटल संचालक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवक होटल संचालक के साथ मारपीट करते और काउंटर को पलटते दिखाई दे रहे हैं।

मतीन गंज चौराहे पर स्थित होटल के मालिक अनिल अग्रहरि के साथ यह घटना हुई। थाना अध्यक्ष गदागंज ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कल्लू, शमशाद और शेरु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर शांति भंग का चालान भी काट दिया गया है।

थाना प्रभारी बुलदेव गौतम ने बताया कि मामले में शामिल अन्य अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :