

इरादतगंज इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया, जानिए क्या है पूरा मामला
गहने और नकदी की चोरी ( सोर्स - रिपोर्टर )
प्रयागराज: शहर के घूरपुर थाना क्षेत्र स्थित इरादतगंज इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया। चोरों ने एक फुटवियर व्यापारी के घर में घुसकर पूरे परिवार को कमरे में बंद कर दिया और लाखों रुपये के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित हिदायत उल्ला नामक व्यक्ति का परिवार अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान चोरों ने सुनियोजित ढंग से घर में प्रवेश किया और परिवार को कमरे में बंद कर चोरी को अंजाम दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब हिदायत उल्ला की बेटी की नींद खुली और वह कमरे से बाहर निकलने लगी, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद पाया।
बच्ची ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और नीचे रहने वाले किरायेदार को फोन किया। किरायेदार ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला। जब परिवार कमरे से बाहर निकला तो उन्होंने देखा कि पूरा घर बिखरा पड़ा था। अलमारियां खुली हुई थीं और सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोर घर से लगभग 15 सोने की अंगूठियां, 10 जोड़ी कान के झुमके, 3 नेकलेस, 2 भारी सोने के हार और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। हिदायत उल्ला ने बताया कि यह सारा सामान उन्होंने अपनी बेटियों की शादी के लिए वर्षों से जोड़ रखा था।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। घूरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरी की यह वारदात न केवल पीड़ित परिवार के लिए गहरा सदमा है, बल्कि क्षेत्रवासियों में भी डर का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। फिलहाल, पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।