

महराजगंज के चौक थाने में एक मामा ने अपनी ही भांजी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थाना चौक
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज अंतर्गत चौक थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घिनौनी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोरकर रख दिया है। जहां, चौक थाने के एक गांव में व्यक्ति ने अपनी ही नाबालिग भांजी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत पीड़िता के पिता ने नगर पालिका महराजगंज वार्ड नंबर सात निवासी होने के नाते थाना चौक में दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसके मामा जो चौक के एक गांव के रहने वाला हैं, पहले उसके पिता से संपर्क किया और कहा कि मेरी पत्नी रिश्तेदारी में गई है, भांजी को कुछ दिन के लिए मेरे पास भेज दीजिए, घर के काम में मदद मिल जाएगी। जिसके बाद, पिता ने उनके भरोसे पर पीड़िता को मामा के घर भेज दिया गया।
नाबालिग ने मामा पर लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि वह मामा के घर खाना बनाने सहित अन्य घरेलू कार्य करती थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसके मामा ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग को धमकी भी दी की वह किसी को इस बारे में कुछ न बताए। इतना ही नहीं, जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो इसपर उसके साथ मारपीट भी की गई।
घर पहुंच कर मां-बाप को दी जानकारी
वहीं जब डरी-सहमी नाबालिग पीड़िता अपने घर वापस आई तो उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां और पिता को दी। जिसके बाद पिता ने तत्काल चौक थाने में जाकर लिखित तहरीर दी।
इस मामले थाना प्रभारी रामचरण सरोज से जब डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बात की, तो उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा संख्या 140/25 दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
गौरतलब है कि इस मामले में नाबालिग ने अपने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी पर न सिर्फ दुष्कर्म करने बल्कि पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।