हरदोई में कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी की बेरहमी से पिटाई; निर्वस्त्र करके पीटा, पेशाब पिलाने का भी आरोप

हरदोई जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के घरवालों ने जमकर पिटाई की। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 May 2025, 2:25 PM IST
google-preferred

हरदोईः यूपी के हरदोई में कथित प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के घरवालों ने जमकर पिटाई की। सीतापुर के रहने वाले युवक की फोन के जरिए सजातीय युवती से बातचीत होती थी। युवती ने उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया लेकिन घर वालों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवक के मुताबिक उसे निर्वस्त्र कर बांधकर पीटा गया, पेशाब भी पिलाई गई, गर्म पानी शरीर पर डालकर डंडों से मारा गया और उसके गुप्तांग में भी चोट पहुंचाई गई। किसी तरह सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे प्रेमिका के घर वालों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

फोन से हुई जान- पहचान
हरदोई जिले में कोतवाली लोनार के एक गांव में कथित प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के घर वालों ने बेरहमी से पिटाई की। दरअसल सीतापुर जिले के थाना महोली के बड़ा गांव के रहने वाले अतुल कश्यप को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अतुल कश्यप के मुताबिक सजातीय युवती से करीब 6 महीने पहले फोन से उसकी जान पहचान हुई फिर बातचीत होने लगी।

एक- दूसरे से शादी करना चाहते थे प्रेमी- प्रेमिका
दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लड़की ने उससे तमाम सामानों की शॉपिंग कराई। लड़की ने अपने घरवालों को शादी के लिए रजामंद करने की बात कही थी और साजिशन मिलने के लिए उसे अपने गांव बुलाया था। अतुल कश्यप अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा जहां घरवालों ने उसे पकड़ लिया और फिर घर के अंदर ले जाकर निर्वस्त्र कर बांधकर उसकी डंडों से जमकर पिटाई।

मारपीट का सिलसिला चला लंबा
कई घंटे तक मारपीट का सिलसिला चलता रहा गर्म पानी उसके शरीर पर डालकर उसे यातनाएं दी गईं और गुप्तांग में भी चोट पहुंचाई गई। अतुल कश्यप ने बताया कि इस दौरान उसे पेशाब भी पिलाई गई और ग्राम प्रधान अजय व युवती के घर वालों ने उससे जबरिया कहलवाया कि वह युवती को लेकर जा रहा था।

स्थानीय पुलिस ने युवक को बचाया
इसके बाद उसे पकड़ लिया गया और इसका वीडियो भी बनाया गया। युवक ने बताया कि मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसे बचाया और उपचार के लिए सीएचसी बावन में भर्ती कराया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

Location : 

Published :