गोरखपुर में पत्नी को गैरमर्द के साथ देख टूटा पति, फंदे पर झूला, बेटी ने बचाई जान

सहजनवां इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक युवक ने अपनी पत्नी को किसी अजनबी पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद मानसिक आघात में आकर आत्महत्या की कोशिश की।

Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवां इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक युवक ने अपनी पत्नी को किसी अजनबी पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद मानसिक आघात में आकर आत्महत्या की कोशिश की। बुधवार सुबह घर में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश कर रहे युवक को उसकी मासूम बेटी ने समय रहते देख लिया और शोर मचाकर उसकी जान बचा ली।

घटना का दर्दनाक मंजर

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट मुताबिक युवक के पिता के बताया 17 जुलाई को जब उनका बेटा घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को एक अजनबी के साथ संदिग्ध हालत में देखा। विरोध करने पर पत्नी और वहां मौजूद लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना ने युवक को अंदर तक तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि वह इस सदमे से उबर नहीं पा रहा था। 19 जुलाई को तहसील समाधान दिवस में युवक ने खुद जाकर अपनी आपबीती सुनाई और शिकायत दर्ज की, जिसकी जांच सीओ गीडा को सौंपी गई थी। लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से युवक का मानसिक दबाव और बढ़ गया।

बेटी बनी पिता की रक्षक

बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे, जब परिवार के अन्य लोग घर से बाहर थे, युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। उस समय उसकी छोटी बेटी वहां पहुंच गई। पिता को फंदे से लटकते देख उसने जोर-जोर से शोर मचाया। बेटी की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और युवक को फंदे से उतारकर तुरंत सीएचसी सहजनवां ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों का आरोप

युवक के पिता ने सहजनवां थाने में तहरीर देकर बहू और अन्य लोगों पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर पहले की शिकायत पर समय रहते कार्रवाई हुई होती, तो शायद यह दुखद स्थिति न आती। थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित और आरोपी पक्ष के बयान लिए जा रहे हैं, और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

सामाजिक चिंता का विषय

यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी को दर्शाती है, बल्कि समाज में बढ़ते अविश्वास और मानसिक दबाव की गंभीर समस्या को भी उजागर करती है। समय रहते उचित कदम और संवेदनशीलता ही ऐसी घटनाओं को रोक सकती है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 July 2025, 5:36 PM IST