हिंदी
एटा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता और पुत्री को रौंद दिया। हादसे में 35 वर्षीय सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय बेटी मानसी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल बच्ची को मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दर्दनाक हादसा
Etah: एटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता और उसकी मासूम बेटी को रौंद दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिवार में कोहराम छा गया।
मृतक की पहचान सत्येंद्र पुत्र राजेश के रूप में हुई है। यह कोतवाली देहात क्षेत्र के निगोहसनपुर गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र अपनी 8 साल बेटी मानसी के साथ बाइक से रिश्तेदारी में गांव अम्बारी जा रहे थे। जैसे ही वे अम्बारी गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्येंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी बेटी मानसी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल घायल बच्ची को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
एटा में बवाल: पैमाइश के दौरान राजस्व टीम पर हमला, रोड जाम कर कार के शीशे तोड़े
मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मानसी की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बच्ची का इलाज जारी है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पिता की मौत और बेटी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। गांव में भी शोक का माहौल है।
एटा में भाकियू भानू का बिजली विभाग पर हल्ला बोल, किसानों ने दिया धरना, दी चेतावनी
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ट्रैक्टर की तेज रफ्तार और लापरवाही प्रतीत हो रही है। मार्ग पर लगे संभावित सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।