

जनपद देवरिया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जो मेरठ हत्याकांड को उजागार कर रहा है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया हत्याकांड
देवरियाः उत्तर प्रदेश में पति की हत्या का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले नीला ड्रम और अब सूटकेस का मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करके उसे सूटकेस में डालकर फेक दिया। यह मामला जनपद देवरिया थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पकड़ी छापर पठखौली का है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मामले में पत्नी ने अपने पति की लाश ट्राली बैग में डालकर घर से 50 किलो मीटर दूर खेत में फेंक दिया। मृतक की पहचान नौशाद नाम से हुई है जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष की थी। शव की सूचना मिलते ही देवरिया पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड और सर्विलांस टीम घटनास्थल पहुंची और मामला का निरीक्षण किया।
यह मामला एकदम मेरठ हत्याकांड जैसा है जिसमें नौशाद अऊदी अरब में नौकरी करता था। वह एक हफ्ते पहले ही अपने घर लौटा था। नौशाद के बाहर काम करने के बाद से ही पत्नी रजिया सुल्तान उर्फ शिबा का चक्कर अपने भांजे रोमान के साथ शुरू हो गया था। जब पति नौशाद को सारी प्राप्त हुई तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, सर्विलांस टीम के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी की तो पत्नी शिबा ने सारी सच्चाई उगल दी।
शिबा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे गांव के रहने वाले मेरे भांजे रोमान पुत्र एहसान के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके बारे में नौशाद को पता चल गया था। इसलिए रोमान व उसके मित्र हिमांशु (निवासी ग्राम विशौली माफी थाना मईल जनपद देवरिया)के साथ मिलकर योजना बनाकर 19 अप्रैल की देर रात में नौशाद को चापट, कुल्हाड़ी व मूसर से उसके सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को बेड शीट में लपेट कर ट्राली बैग में रखकर रोमान व हिमांशु द्वारा थाना तरकुलवा के सिवान में फेंक दिया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता रजिया सुल्तान उर्फ शिबा को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, प्रेमी और अन्य अभियुक्त फरार है। हत्या में इस्तेमाल होने वाली कुल्हाड़ी, मूसर व स्टील का चापट तथा खून लगा हुआ एक और ट्राली बैग व नौशाद का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल अभी पुलिस नियमानुसार कार्यावाही कर रही है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही बाकि अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
सभी अभियुक्ती पर हत्या के तहत धारा 147, 148, 149, 153-B, 188, 269, 307, 308, 323, 325, 336, 352, 395, 412, 427, 452, 504, 505(2), 506 का मुकादमा दर्ज हुआ है।