

यूपी के बाराबंकी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर सभी की रूंह कांप उठी। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पिता पर हमला (सोर्स- इंटरनेट)
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरत अंगेज घटना सामने आई है, जहां अपनी शादी में पिता द्वारा कम दहेज मांगे जाने से नाराज बेटे ने पिता पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। उसके बाद लोहे के बाल्टी से पिता के ऊपर हमला कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने किसी तरह से पिता को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बेटे की हरकत से पूरा गांव हैरान
कलयुगी बेटे की करतूत से पूरा गांव स्तब्ध रह गया। शादी के लिए आए लड़की पक्ष से कम दहेज लेने की बात करते ही पिता पर युवक भड़क गया और उसने पिता पर खौलता पानी डाल दिया। इन सब के बाद बेटे ने फिर लोहे की बाल्टी से इतना पीटा कि अधेड़ की हालत गंभीर हो गई। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
ये है पूरा मामला
बताते चलें कि टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमीना निवासी रामलाल (उम्र 50 साल) के बेटे राहुल को लड़की रविवार को दिखाई थी। लड़की पक्ष के लोग घर पर रिश्ता देखने आए थे। सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जैसे ही लड़की वाले चले गए, घर का माहौल अचानक बदल गया।
कम दहेज के चलते शुरू हुआ विवाद
रामलाल के अनुसार, राहुल इस बात से नाराज था कि कम दहेज में उसका रिश्ता तय कर दिया गया। गुस्से में तमतमाए राहुल ने पहले पिता से बहस शुरू की और फिर रसोई में जाकर एक बाल्टी पानी गर्म की और खौलता पानी सीधे पिता रामलाल के ऊपर उड़ेल दिया।
झुलसे रामलाल चीख भी न पाए थे कि राहुल ने वही लोहे की बाल्टी उठाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामलाल को परिजनों ने किसी तरह छुड़ाया और थाने पहुंचाया। पुलिस ने घायल को सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
आरोपी राहुल पर मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार, बेटे राहुल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है । गांव में इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। फिलहाल आरोपी बेटा घटना के बाद मौके से फरार हो गया।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।