

यूपी के बलिया जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने युवक को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वह असफल हो गए। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घायल युवक (सोर्स- रिपोर्टर)
बलिया: उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना दिया। बता दें कि नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा के पास स्थित बगीचे में भूसा की दुकान पर काम करने वाले युवक को जान से मारने की नीयत से बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी, जो युवक के पैर में जा लगी।
पुलिस ने तीन बदमाशों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी नरही में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में नरही पुलिस ने तीन बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया। इस घटना ने हड़कंप मचा दी है, हर कोई इस हादसे को लेकर डरा हुआ है।
घायल व्यक्ति की हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान भोला वर्मा (उम्र 18 साल) के नाम से हुई है जो भरौली गांव का निवासी है। भोला वर्मा पुत्र पवन वर्मा भरौली चौराहा के पास स्थित बगीचे में कामेश्वर यादव की दुकान पर काम करता है। शनिवार की देर शाम पास के ही गोविन्दपुर गांव निवासी तीन युवक बाइक से बगीचे में स्थित भूसे की दुकान पर पहुंचे और अवैध असलहे से फायर कर दिया।
पुलिस ने भोला को पहुंचाया अस्पताल
गोली सीधा भोला के पैर में जा लगी। जिसके बाद भोला भागते हुए भरौली चौराहा स्थित पुलिस पिकेट पर पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने घायल भोला को सीएचसी नरही पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मामले की छानबीन शुरू
घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर मो उस्मान और एसओजी टीम रात में ही गोविन्दपुर पहुंच गई। नरही थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। गोली किस वजह से मारी गई है। इसकी छानबीन की जा रही है।
यूपी का अन्य मामला
यूपी में यह पहली घटना नहीं है राज्य में कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो लोगों अंदर तक हैरान कर देती है। ऐसी ही एक घटना शामली में हुई है, जहां एक युवक ने दूसरे युवक पर हमला कर दिया। यह मामला झिंझाना क्षेत्र गांव टोड़ा का है, जहां हमलावर ने युवक को युवती से बात करने के विवाद पर कुल्हाड़ी से मारा। बता दें कि युवक चबूतरे में बैठा हुआ था, जिसके बाद हमलावर ने कई बार युवक पर वार किए। हमले से युवक की इतनी गंभीर हालत हो गई कि उसे मेरठ में रेफर करना पड़ा।