आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल को दिया ज्ञापन, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में विरोध का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस दौरान अखिलेश यादव को धमकी दी जा रही है। पूरी खबर के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 April 2025, 4:31 PM IST
google-preferred

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में उस वक्त विरोध का सिलसिला शुरू हुआ जब अलीगंज में करणी सेना द्वारा उनके काफिले पर प्राण घातक हमले के खिलाफ समाजवादी पार्टी आजमगढ़ ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया। इस दौरान कई लोग सड़कों पर उतरे और रैली में भाग लिया।

योगी सरकार पर लगाएं आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस ज्ञापन में मांग की गई कि योगी सरकार में निरंतर दलितों, पिछड़ों पर जुल्म अत्याचार बढ़ रहा है। यहां तक वरिष्ठ सांसद को भी अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

अखिलेश यादव और सांसद रामजी लाल सुमन को मिली धमकी
करणी सेना द्वारा सरेआम हथियारों का प्रदर्शन यहां तक की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व दलित सांसद रामजी लाल सुमन को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि दलित नौजवानों को जय भीम का नारा लगाने पर नंगा करके चौराहे पर घसीट घसीट कर पीटा जा रहा है।

महामहिम राज्यपाल से की गई बड़ी मांग
इस समय कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। जाति विशेष के लोगों को योगी सरकार का संरक्षण मिल रहा है, जिससे आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। महामहिम राज्यपाल से मांग की गई कि मुख्यमंत्री को निर्देशित कर ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन देते समय मौजदू थे सपा पार्टी के ये लोग
ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव, पूर्व सांसद- नंदकिशोर यादव, सांसद- दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व एमएलसी- कमला प्रसाद यादव, विधायक- बेचईसरोज, जिला पंचायत- अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी- राकेश कुमार यादव गुड्डू, करुणाकांत मौर्य,रामप्यारे यादव, अजीत कुमार राव, मोहम्मद आरिफ खान, दुर्गेश यादव, और बबीता चौहान मौजूद रहे।

ये नेता भी थे मौजूद
यही नहीं इस दौरान गौरव यादव रिंकू, संतोष कुमार गौतम, कमलेश यादव गायक, इं. लालचंद यादव, गौरव यादव मुबारकपुर,, इं. अभिषेक यादव, आनंद यादव, द्रौपदी पांडेय, अनीता चौधरी, आशीष यादव अतरौलिया, गोलू यादव,जीएस प्रियदर्शी, लालचंद मास्टर, प्रदीप यादव, सोहराब अहमद, डॉ अजय, रामप्रकाश राम, जगदीश यादव, वसीमुद्दीन अहमद, डॉ धनराज यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजेश यादव गेलवारा, प्रदीप यादव, शशि कुमार आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Azamgarh

Published : 
  • 29 April 2025, 4:31 PM IST