

आजमगढ़ जिले में दो दिन पहले शादी समारोह में लड़की के पिता ने बिना बुलाए आये युवकों के साथ हाथापाई की, जिसके बाद युवकों ने घर में घुसकर आदमी को पीटा। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घटना की सीसीटीवी फुटेज (सोर्स- रिपोर्टर)
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। बता दें कि सिधारी थाना क्षेत्र के खोजापुर में 2 दिन पहले शादी कार्यक्रम में बिन बुलाए आये युवकों से पहले तो मारपीट हुई, जिसके बाद युवकों ने आज उस घटना से आक्रोशित होकर लड़की के पिता के साथ मारपीट की घटना को फिर से अंजाम दिया।
घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भर्ती कराया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मारपीट की घटना के बाद पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मंडलीय/जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अभी उनका इलाज चल रहा है। इस मामले की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल तथा कार्रवाई में जुटी हुई है।
शादी समारोह में वाद-विवाद के बाद हुई मारपीट
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोजपुर गांव में 25 अप्रैल को लड़की की शादी थी, जहां पर बिन बुलाए कुछ युवक उस शादी में पहुंच गये। जब वह युवक पकड़े गए तो समारोह में वाद विवाद होने लगा, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवकों के साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस पहुंची और उस दौरान भी नोक-झोक होती रही।
पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
हालांकि किसी तरह पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई। वहीं घायल युवक की तरफ से पहले तो चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उस घटना को लेकर आक्रोशित युवक ने आज लड़की के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में दो दिन पहले विवाह का कार्यक्रम था। उस कार्यक्रम में बहुत से ऐसे लड़के शामिल होने आ गए जिन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया था।
परिजनों ने बताई पूरी घटना
परिजनों ने आरोप लगाया कि वह लोग बड़ी संख्या में शराब के नशे में शादी में शामिल होने आए और गाली गलौज करने के साथ साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को भी अंजाम दिया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
युवकों ने दी थी धमकी
परिजनों द्वारा बताया गया कि जाते जाते आरोपियों ने धमकी दी थी। घायल व्यक्ति के लड़के मृत्युंजय ने बताया कि शादी संपन्न होने के बाद मेरे पिता आज हलुवाई, टेंट वाले और फर्नीचर वाले को पैसा देने जा रहे थे। इसी बीच आरोपियों ने घेरकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गये।
एक आरोपी का नाम आया सामने
मामले की जानकारी जब हम लोगों को हुई तो सभी घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। इस मामले में मृत्युंजय निषाद ने जितेंद्र कुमार नाम के युवक तथा अन्य पर इस पूरे घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।