Azamgarh News: एक मां ने ली अपने दो बच्चों की जान, पिता की तहरीर पर पुलिस कार्रवाही शुरू, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी के आजमगढ़ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 June 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है, जहां ममता की सारी हदे पार हो गई। बता दें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले सुनील यादव की पत्नी ने अपने दो बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में 6 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई वहीं 3 साल के बेटे का इलाज अभी चल रहा है। इस मामले के बादमें पीड़ित पति ने पुलिस को पत्नी के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई और कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि मासूम बच्चे का गंभीर रूप से अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुनील यादव पुत्र जियालाल यादव लखनऊ में गाड़ी चला कर अपना घर चलाता है और बच्चों के सारे ख्वाहिशे पूरा करता था।

ये है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील यादव अपने सगे भाई मनीष यादव के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले ही घर आया हुआ था।

पत्नी ने फांसी लगाने की कोशिक की
सोमवार की देर रात जब पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मारपीट कर रही थी। तभी पति सुनील यादव ने ऐसा करने से मना कर दिया। पति की यह बता पत्नी को अच्छी नहीं लगी और वह खुद को फांसी लगाने के लिए दौड़ने लगी। जिसके बाद लोगों ने ये कदम उठान से महिला को रोक लिया।

गाल दबाकर की हत्या
जब मामला पूरी तरह से शांत हो गया तो फिर से पत्नी ने अपने दोनों बच्चों का गला दबा दिया। इस दर्दनाक हादसे में जहां मासूम बेटी की मौत हो गई, वहीं मासूम बेटा गंभीर रूप से अस्पताल में पड़ा हुआ है। वह अभी जिंदगी और मौत के बीच फंसा हुआ है। बता दें कि पत्नी की इस हरकत ने मामत को भी मार दिया।

पुलिस छानबीन में जुटी
जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली वह तुरंत घटनास्थल पहुंची और उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना में विधि कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस अभी अपने कार्य में जुटी हुई है और गांव में मातम पसर गया है।

Location : 

Published :