औरैया में राजस्व टीम पर दबंगों का हमला, मकान में बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल

औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के बंशी गांव में राजस्व विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। जमीन विवाद की जांच करने पहुंची टीम को एक मकान में बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटा गया और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 7:31 PM IST

Auraiya: औरैया जिले से एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। अछल्दा थाना क्षेत्र के बंशी (वंशी) गांव में 19 दिसंबर को राजस्व विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया।। आरोप है कि महिलाओं सहित दबंगों ने राजस्व कर्मियों को एक मकान में बंधक बना लिया। उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया गया।

क्या है मामला

गांव के निवासी अरविंद की ओर से जमीन विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत की जांच के लिए उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक स्वदेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व टीम गांव पहुंची। मौके पर पहुंचते ही विपक्षी पक्ष के लोगों ने जांच का विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

Auraiya News: एसआईआर कार्य के दौरान अचानक बिगड़ी बीएलओ की तबीयत, अधिकारियों में मचा हड़कंप

जान से मारने की धमकी

आरोप है कि दबंगों ने राजस्व टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी और उन्हें जबरन एक मकान में बंद कर बंधक बना लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट की गई। मौके पर मौजूद सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया गया। इस दौरान सरकारी कार्य में गंभीर रूप से बाधा डाली गई।

मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड

मारपीट और बंधक बनाए जाने की पूरी घटना किसी स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्व कर्मियों के साथ मारपीट की जा रही है। वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया और मामला तूल पकड़ गया।

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

राजस्व निरीक्षक स्वदेश श्रीवास्तव की तहरीर पर अछल्दा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों सहित कई अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, बंधक बनाने और सरकारी दस्तावेज क्षतिग्रस्त करने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

Auraiya Encounter: इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कर्मचारियों की मांग

सरकारी टीम पर हुए हमले से राजस्व विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी स्तर से कराई जा रही है। कर्मचारियों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 21 December 2025, 7:31 PM IST