

बलिया जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पुलिस मुठभेड़
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीमपुरा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर चट्टी के पास शुक्रवार की रात करीब एक बजे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि बदमाशों संग हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में जा लगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में जहां एक बदमाश पकड़ा गया तो वही दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
चोरी की बाइक
बदमाश की हुई पहचान
बता दें कि गोली से घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम व पता
दीपक पासवान पुत्र लालदेव पासवान निवासी वार्ड नंम्बर -9 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया बताया। वहीं फरार बदमाश का नाम सतीश सैनी पुत्र स्व मुन्ना सैनी निवासी गोठौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया बताया।
बलिया : मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल, एक फरार
➡️पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
➡️घायल बदमाश पर था 25,000 का इनाम
➡️बलिया जिले का मामला@Uppolice @balliapolice #Ballia #crime #UttarPradesh pic.twitter.com/tVWrJn8AyT— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 14, 2025
घायल पर घोषित था 25000 रुपया का इनाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई। घायल पर 25000 रुपया इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की माने तो घायल बदमाश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 20 मई 2025 और 04 जून 2025 की रात्रि में देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब, नगद पैसे और स्कैनर चोरी कर लिया गया था। इसके साथ ही 09 मई 2025 को थाना गडवार से बाइक चोरी की गई थी।
कारतूस
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
घायल बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित था। घायल बदमाश दीपक पासवान जिसका इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में 25000 इनामिया बदमाश को गोली लगी है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।