ICSE ISC Result 2025: काशी में बेटियों का जलवा! 10वीं में प्रमिति ने किया टॉप, 12वीं में काव्या और दृष्टि ने मारा चौका

सीआईएससीई का परिणाम जारी हो चुका है, जिसमें काशी के बेटियों ने अपना जलवा दिखा दिया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

वाराणसी: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा बुधवार को घोषित 10वीं और 12वीं के परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वाराणसी की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन कर रही हैं। जिले में इस बार के परीक्षा परिणामों में बेटियों का दबदबा देखने को मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 10वीं कक्षा में शीतलाघाट की रहने वाली प्रमिति पांडेय ने 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। प्रमिति की इस शानदार उपलब्धि से उनके परिवार, स्कूल और इलाके में खुशी की लहर है। उसने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन और परिवार के समर्थन को दिया। प्रमिति ने कहा, "मेरी मेहनत और मेरे माता-पिता का समर्थन सभी कुछ संभव बना दिया। मैं अपनी इस सफलता से बहुत खुश हूं।"

काव्या कुशवाहा और दृष्टि राय ने जिले में किया टॉप

वहीं, 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में मंडुवाडीह की छात्रा काव्या कुशवाहा और दृष्टि राय ने संयुक्त रूप से 97.20 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप कर यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया, बल्कि पूरे जिले में शिक्षा के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा दिया है। काव्या ने अपनी सफलता के पीछे की वजह को साझा करते हुए कहा, 'निरंतर अध्ययन और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना ही मेरी सफलता का मूलमंत्र है।'

उत्सव अग्रवाल ने 12वीं कक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

हालांकि, 12वीं कक्षा के वाणिज्य वर्ग में मैदागिन के उत्सव अग्रवाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 95.20 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। उत्सव का इस सफलता पर कहना था, 'मेरे लिए यह एक बड़े लक्ष्य को पाने की दिशा में उठाया गया कदम है। मैंने कड़ी मेहनत की और यह सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है।'

इन परिणामों ने काशी के शैक्षिक माहौल को एक नई दिशा दी है। इस बार के परीक्षा परिणामों ने बेटियों की शिक्षा और उनके प्रयासों को लेकर समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण को भी स्थापित किया है। हजारों विद्यार्थी जो परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्होंने अपनी मेहनत को अब रंग में बदलते हुए देखा।

इस बार के परिणाम न केवल छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं, बल्कि यह दर्शाते हैं कि किस तरह से वाराणसी के युवा अपनी मेहनत और लगन से अच्छी सफलता हासिल कर रहे हैं। यह परिणाम न केवल वाराणसी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक सकारात्मक संदेश के रूप में उभर कर आया है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की क्षमता अद्वितीय है।

इन उपलब्धियों से प्रेरित होकर, अन्य छात्रों को भी आगे आकर अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वाराणसी की यह नई पीढ़ी संभवतः आने वाले दिनों में और अधिक उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ेगी।

Location :