

बुधवार को ICSE बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें फतेहपुर जिले के प्लेवे स्कूल का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रिजल्ट के बाद मेधावी के चेहरे खिल उठे
फतेहपुर: बुधवार को ICSE बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें फतेहपुर जिले के प्लेवे स्कूल का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। इस स्कूल की मेधावी छात्रा अनन्या ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया। अनन्या रिटायर्ड अमरीश चंद्र की पुत्री हैं और उनकी माता का नाम अनीता कुमारी है। अनन्या ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाकर देश की सेवा करना है।
माता-पिता गर्व से भावुक हो उठे
दूसरे स्थान पर रहीं ऋचा सिंह, जो एडवोकेट अनिल कुमार सिंह की पुत्री हैं। उनके परिवार में दो बहनें और एक भाई हैं। ऋचा ने बताया कि वह भी सिविल सेवा में जाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहती हैं। परीक्षा परिणाम के बाद ऋचा के माता-पिता और शिक्षक गर्व से भावुक हो उठे।
तीसरे नंबर पर माज हसन
तीसरी रैंक माज हसन ने प्राप्त की, जो बिजनेसमैन महफूज हसन के पुत्र हैं। माज के परिवार में दो बहनें और एक भाई हैं। उनकी माता का नाम गुलबाज है। माज का सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनकर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करना है।
IAS अधिकारी बनना चाहती है कैफरीन खान
पाँचवाँ स्थान कैफरीन खान को मिला, जो एहमुद्दिन खान की पुत्री हैं। उनके पिता PAC में तैनात हैं और माता का नाम सीमा खान है। कैफरीन का एक छोटा भाई भी है। उन्होंने भी IAS अधिकारी बनने की इच्छा जताई है।
टॉपर्स को सम्मानित किया गया
प्लेवे स्कूल में रिजल्ट आने के बाद उत्सव जैसा माहौल बन गया। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने टॉपर्स को मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। बच्चों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई की।
उज्ज्वल भविष्य की कामना की
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम न सिर्फ विद्यार्थियों की मेहनत का फल है, बल्कि माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग का भी प्रतीक है।
छात्रों की मेहनत बनी सफलता की कुंजी
सभी सफल छात्रों ने यह साझा किया कि उन्होंने प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई कर तैयारी की और विषयवार समय विभाजन किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य व्यस्तताओं से दूर रहकर उन्होंने पूरी तरह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया।