शामली में बेवफा बीवी से तंग आकर 4 बच्चों के साथ नदी में कूदा पति, अभी तक नहीं मिली लाश

शामली जिले में एक व्यक्ति की बीवी पांचवी बार घर से भाग गई। इस वजह से व्यक्ति ने अपने 4 बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर जान दे दी। अभी तक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 October 2025, 3:13 AM IST
google-preferred

Shamli: शामली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेल कला की है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से तंग आकर अपने 4 बच्चों के साथ यमुना नदी में कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गोताखोरों की टीम लगातार उन्हें तलाश रही है।

एक-एक करके सभी बच्चे फेंके

38 वर्षीय सलमान अपने चार बच्चों महक (12), शिफा (5), आयान (3) और इनायशा (8 महीने) के साथ घर से निकला। वह यमुना नदी के पुराने पुल के पास पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शी साधु शिवगिरि ने बताया कि वह दुकान पर चाय पीने जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि सलमान और उसके बच्चे वहां आए। युवक ने अपने बच्चों को समोसा दिया, फिर खुद नहीं खाया और बच्चों को लेकर पुराने पुल पर पहुंच गया। वहां से उसने बच्चों को पानी में फेंकना शुरू कर दिया और फिर खुद भी कूद गया।

सरकार का बड़ा फैसला: टोल प्लाज़ा पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा, FASTag के बिना भी मिलेगी राहत

पत्नी और उसके प्रेमी की वजह से मौत को लगाया गले

पानी में फेंकने के बाद युवक 5-6 बार पानी के ऊपर आया-गया, लेकिन अंत में वह और उसके बच्चे डूब गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सलमान रोते हुए अपने परिवार के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहा है। उसने अपने वीडियो में कहा कि उसकी जिंदगी नर्क बना दी गई थी। पत्नी और प्रेमी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उसने अपने वीडियो में कहा कि कोई औरत ऐसा न करे, इसलिए उसे यह कदम उठाना पड़ा।

7 महीने से खराब थी जिंदगी

युवक ने कूदने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह कह रहा था कि उसकी पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी उसके जीवन को बर्बाद कर रहे थे। वीडियो में वह कहता है कि उसकी जिंदगी 7 महीने से खराब थी और वह अपने बच्चों को लेकर मौत को गले लगा रहा है। उसने अपने पिता से माफी भी मांगी और कहा कि यदि उसने कोई गलती की हो तो माफ कर दें। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग उसकी दुखद स्थिति को देखकर स्तब्ध रह गए।

पीएम की इस स्कीम से आप रोजाना कमा सकते हो 500 रुपये, फायदा लेने के लिए पढ़ें पूरी खबर

5वीं बार सलमान को छोड़कर गई उसकी पत्नी खुशनुमा

सलमान की पत्नी खुशनुमा पहले भी घर से भागने का इतिहास रहा है। वह चार बार घर छोड़ चुकी है और हर बार भाई उसे समझाकर वापस लाता था। दो अक्टूबर को उनके बीच बड़ा विवाद हुआ। जिसके बाद वह पांचवीं बार घर से भाग गई। वह कह गई थी कि वह अब साथ नहीं रहना चाहती। इस विवाद का कारण खुशनुमा का अन्य मर्द के साथ अफेयर है, जो कि तीन साल से चल रहा था। खुशनुमा का प्रेमी समीर जौला का निवासी है और 7 महीने पहले सलमान को इसकी जानकारी हुई थी। इसके बाद से ही परिवार में तनाव बना था।

अब पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस ने युवक का मोबाइल ट्रेस किया और जानकारी मिली कि वह यमुना नदी के पुराने पुल के पास गया था। आसपास के लोगों से पूछताछ कर यह भी पता चला कि शायद वह और उसके बच्चे नदी में कूद गए हैं। गोताखोरों की टीम लगातार खोजबीन कर रही है। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अतिरिक्त एसपी शामली संतोष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अभी भी तलाश जारी है।

Location : 
  • Shamli

Published : 
  • 5 October 2025, 3:13 AM IST