हरदोई में भीषण सड़क हादसा; ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला

यूपी के हरदोई जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें किशोर की जान चली गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 June 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि कोतवाली शहर क्षेत्र के आज़ाद नगर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब बालू से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से आ रही थी।

हादसे में किशोर के सिर चढ़ा ट्रॉली का पहिया
डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, किशोर साइकिल से कई जा रहा था, तभी सामने आ रही ट्रैक्टर- ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में ट्रॉली का पिछला पहिया किशोर के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसकी मौत हो गई। इस भीषण हादसे में किशोर का मस्तिष्क बाहर आ गया। यह हृदयविदारक दृश्य देख आसपास खड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

मृतक की हुई पहचान
बता दें कि मृतक की पहचान रनधीर (उम्र 15 वर्ष) पुत्र रघुवर दयाल निवासी मन्नापुरवा के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि किशोर किसी कार्य से साइकिल में सवार होकर निकला था, तभी तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद आसपास बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राली की रफ्तार काफी तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने परिजनों को दी हादसे की सूचना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रैक्टर- ट्राली को मौके से ही जब्त कर लिया गया है और चालक संगम निवासी थाना देहात कोतवाली को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

क्षेत्र में छाई शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 9 June 2025, 4:25 PM IST