रायबरेली में कार और ई रिक्शा की भीषण टक्कर, 7 लोग घायल

जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौराहा के पास एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार चार लोग और कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।

Raebareli: जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौराहा के पास एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार चार लोग और कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के अनुसार दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया, जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ई-रिक्शा में सवार सभी चार घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया।

कार सवार तीनों घायलों को भी चिकित्सा सहायता करके इलाज किया जा रहा हैं। जांच में बताया जा रहा है कि अत्यधिक गति और लापरवाही से ड्राइविंग की जा रही थी।

आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी है। लेकिन यहां पर कोई भी धीरे नही चलना चाहता है। दूसरी बात यहां रोड़ की भी समस्या है।

पुलिस ने बताया कि सूची चौराहा के पास हुए हादसे में ई-रिक्शा सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कार सवार तीन लोग भी चोटिल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राहत दल की मदद से बाहर निकाला। ई-रिक्शा सवार चारों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि कार सवार घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खोने के कारण सीधा ई-रिक्शा से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों के ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 August 2025, 7:59 PM IST