

जिले में तेज रफ्तार की वजह से 4 युवकों की हालत जिंदगी और मौत के बीच में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर
गाजियाबाद: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सेठ मुकंद लाल कॉलेज के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार बस ने दो मोटरसाइकिलों को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह के समय हुआ। जब सेठ मुकंद लाल कॉलेज के समीप दो मोटरसाइकिलें सामान्य गति से सड़क पर चल रही थी। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर दूसरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सिहानी गेट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है।
पुलिस कर रही जांच
सिहानी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। बस को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे हादसे की सही वजह और जिम्मेदार की पहचान की जा सके।