

नगर पालिका परिषद् महराजगंज ने नवरात्रि और विजयदशमी को देखते हुए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक और डायवर्जन की घोषणा की है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए विशेष डायवर्जन प्वाइंट तैयार किए हैं। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
महराजगंज में बड़े वाहनों का डायवर्जन
Maharajganj: नगर पालिका परिषद महराजगंज मे नवरात्रि एवं दुर्गापूजा/विजयदशमी के अवसर पर शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन के अनुसार 30 सितंबर और 1.10.2025 को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन और कामर्शियल वाहन शहर के प्रमुख मार्गों में डायवर्ज किए जाएंगे। यह कदम जनहित और त्योहार के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
नगर पालिका परिषद और यातायात पुलिस ने बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन मार्ग निर्धारित किए हैं।
डायवर्जन/नो-एंट्री मार्ग इस प्रकार हैं-
1. सिसवा-घुघुली मार्ग: फरेन्दा की ओर जाने वाले भारी वाहन शिकारपुर, परतावल, पनियरा, कैम्पियरगंज होते हुए फरेन्दा जाएंगे।
2. निचलौल मार्ग: फरेन्दा और गोरखपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सिंदुरिया और शिकारपुर होते हुए मार्ग तय करेंगे।
3. चौक रोड मार्ग: फरेन्दा और गोरखपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन झंझनपुर, सिंदुरिया, शिकारपुर होकर जाएंगे।
4. फरेंन्दा मार्ग: निचलौल, चौक, सिंदुरिया शिकारपुर की ओर जाने वाले वाहन कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल और शिकारपुर होते हुए जाएंगे।
5. गोरखपुर/परतावल बाजार मार्ग: भारी वाहन शिकारपुर से ही डायवर्ज किए जाएंगे।
6. पनियरा रोड/पकड़ी मार्ग: पनियरा रोड से आने वाले वाहन पकड़ी से फरेन्दा की ओर तथा फरेंन्दा से आने वाले वाहन पकड़ी से पनियरा की ओर डायवर्ज किए जाएंगे।
Video: भक्ति, परंपरा और संस्कृति का संगम, महाराजगंज में निकला भव्य बिल्वा निमंत्रण जुलूस
मुख्य नो-एंट्री/डायवर्जन प्वाइंट-
सिंदुरिया
शिकारपुर
झंझनपुर
पकड़ी चौकी
महराजगंज: DM संतोष कुमार शर्मा ने रामजानकी मंदिर में की पूजा, सुरक्षा और स्वच्छता के दिए निर्देश
नगर पालिका परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार के दौरान निर्धारित मार्गों का पालन करें और शहर में भारी वाहनों से संबंधित असुविधाओं से बचने के लिए अग्रिम योजना बनाएं। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई भी वाहन निर्धारित डायवर्जन का पालन नहीं करेगा तो उसे प्रतिबंधित जोन से हटाया जाएगा।
नवरात्रि के अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कोतवाली के निकट स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में भव्य दुर्गा प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के आदेश दिेए हैं।